पंचायत चुनाव: रुद्रप्रयाग में पहले चरण के लिए 53 पोलिंग पार्टियां रवाना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने पहले चरण के लिए 5 अक्टूबर को ऊखीमठ ब्लॉक में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 53 पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण के 5 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए शुक्रवार सुबह शेष 29 पोलिंग पार्टियां आवंटित बूथ के लिए भेजी जाएंगी। निर्वाचन अधिकारी कपिल पांडेय और किशन रावत ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सुचारू संचालन के लिए सभी विकासखंडों में तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों तथा स्थलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि सभी संवेदनशील मतदान स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस को दौरा कर वहां की स्थिति से अवगत करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दूरस्थ पोलिंग पार्टियों के लिए घोड़े-खच्चरों की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त उन्हें हर चीज की सुविधा प्रदान की गई है।