मुजफ्फरपुर में 49 फिल्मी हस्तियों के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में FIR दर्ज

बिहार के मुजफ्फरपुर में 49 फिल्मी हस्तियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद देशद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। आदेश में कोंकणा सेन, मणिरत्नम, अर्पणा सेन, अडूर गोपाल कृष्णन, शुभा दुगल, सौमित्र चटर्जी, रेवती, श्याम बेनेगल, रामचंद्र गुहा सहित 49 फिल्मी हस्तियों के नाम शामिल हैं। स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा की ओर से दो महीने पहले दायर की गई एक याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सूर्य कांत तिवारी के आदेश के बाद यह प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। ओझा ने बताया कि सीजेएम ने 20 अगस्त को उनकी याचिका स्वीकार कर ली थी। इसके बाद गुरुवार को सदर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज हुई। वकील सुधीर ओझा ने परिवाद में कहा कि आरोपियों ने देश में हो रही उन्मादी हिंसा को लेकर बीते 23 जुलाई को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। बाद में उक्त पत्र को सार्वजनिक कर दिया। ऐसा कर इन आरोपियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब की है।