प्रतिनिधि के माध्यम से CM नीतीश ने दाखिल किया नामांकन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए शुक्रवार को दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यालय में नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के तौर पर बिहार विधान परिषद में जदयू के चीफ व्हिप संजय गांधी मौजूद रहे। जदयू के संगठन चुनाव के अधिकारी अनिल हेगड़े के सामने संजय गांधी ने नामांकन दाखिल किया और कहा कि बिहार में बाढ़ के हालात हैं जिसके चलते सीएम नीतीश व्यस्त हैं इसलिए वह उनके प्रतिनिधि के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि पाटी में चुनाव से पहले ही यह तय है कि नीतीश कुमार निर्विरोध चुने जाएंगे। 13 अक्टूबर को औपचारिक रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा और सीएम नीतीश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे।