देहरादून: चंद्रोटी क्षेत्र में 2 छात्रों की नदी में डूबने से हुई मौत

उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर पिकनिक मनाने आए 2 छात्रों की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना राजधानी देहरादून की है, जहां पर राजपुर थाना के चंद्रोटी क्षेत्र में विजयादशमी के अवकाश के चलते 3 छात्र नदी में नहाने के लिए गए। इसी बीच अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और इसकी चपेट में आने से 2 छात्र डूब गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बता दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की सहायता से छात्रों को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।