महाराष्ट्र विस चुनाव: कांग्रस ने माजिद कुरैशी को किया निलंबित

महाराष्ट्र में 21 अक्तूबर को चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं। ज्यादातर सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को घोषणा कर दी है। इसी बीच कांग्रेस मे माजीद कुरैशी को पार्टी से निलंबित कर दिया है। कुरैशी पार्टी के आधिकारिक तौर पर घोषित उम्मीदवार राजेश एकाडे के खिलाफ मलकापुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर गए थे। इसी कारण उन्हें पार्टी से निकाला गया है।