धारा 370 खत्म कर मोदी-शाह ने किया ऐतिहासिक कार्य : शिवप्रकाश

भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश ने कहा अनुच्छेद 370 खत्म कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल की भांति ऐतिहासिक कार्य किया है। देश हित को लेकर मोदी और शाह की ओर से लिए जा रहे निर्णयों का ही परिणाम है कि आज कोई भी दुश्मन देश की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता। श्रीनगर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बलबूते आज हर भाजपा कार्यकर्ता स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है। प्रधानमंत्री के कुशल और प्रभावी नेतृत्व में भाजपा जनता से किया अपना हर वादा समय रहते पूरा करेगी।