PoK को पाक नियंत्रित नहीं करता, बल्कि आतंकवादी उसे चला रहे हैं : आर्मी चीफ

नई दिल्ही
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को चेताया है। उन्होंने कहा कि ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ (PoK) पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है। आर्मी चीफ ने कहा कि पीओके को पाकिस्तान नियंत्रित नहीं करता, बल्कि आतंकवादी उसे चला रहे हैं। आर्मी चीफ ने आगे कहा कि जब हम जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं तो उसमें जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य पीओके गिलिगित बाल्टिस्तान भी शामिल है। इसलिए पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान एक अधिकृत क्षेत्र बन गया है। एक ऐसा क्षेत्र जिस पर हमारे पड़ोसी देश का अवैध रूप से कब्जा है।