डोभाल को संतुष्ट करने के लिए ISI का भूत खड़ा कर रहे कैप्टन: बीर देवेंद्र

चंडीगढ़:
गुरु नानक नामलेवा संगत तत्परता और बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रही है कि कब वह श्री करतारपुर साहिब कॉरीडोर के जरिए करतारपुर साहिब जाकर दर्शन कर सके। ऐसे समय में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा इस ऐतिहासिक कॉरीडोर की धार्मिक प्रासंगिकता को लेकर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर बीर देवेंद्र का कहना है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह अब रोजाना कॉरीडोर को लेकर बयान जारी कर रहे हैं कि किस प्रकार आई.एस.आई. कॉरीडोर के पीछे खेल खेल रही है और कैसे इस धार्मिक स्थल का इस्तेमाल आतंकियों को ट्रेङ्क्षनग देने के लिए किया जा सकता है। यहां यह वर्णनीय है कि कैप्टन भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का मोहरा बनकर कार्य कर रहे हैं और पूरे घटनाक्रम को ढकने की कोशिश कर रहे हैं। कैप्टन बार-बार राष्ट्रीय चैनल पर यह बात दोहरा कर यह चाहते हैं कि इस पूरे कार्य पर रोक लग जाए या फिर यह अधिक समय तक अपना अस्तित्व कायम न रख सके।