बेखौफ अपराधियों ने JDU नेता की कार पर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, मौत

सहरसा:
बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होते हुए पुलिस की आंखों में धूल झोंककर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राज्य के सहरसा जिले का है जहां अपराधियों ने जदयू नेता की कार पर जमकर गोलियां बरसाईं। इस हमले में जदयू नेता की मौत हो गई और उनका साला गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जिले के बिहरा थाना के पटोरी बाजार की है जहां हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। विनोद अपने साले डॉक्टर निलेश के साथ कार से सहरसा आ रहे थे।
वो जैसे ही घर से निकले तभी घात लगाकर बैठे अपराधियों ने बीच बाजार में उनकी कार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। अपराधियों के भागने के बाद लोगों ने कार में घायल पड़े विनोद चौरसिया और उसके साले को बाहर निकाला। घायल हुए पूर्व प्रमुख सह जदयू नेता विनोद चौरसिया और उनके साले डॉक्टर निलेश कुमार को स्थानीय लोग आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने विनोद चौरसिया को मृत घोषित कर दिया वहीं डॉक्टर घायल निलेश का इलाज कर रहे हैं।