महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री तो शिवसेना से ही होगा: संजय राउत

मुंबई:
महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से सरकार के गठन को लेकर गतिरोध जारी है। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार को एक बार फिर से कहा है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री तो शिवसेना से ही होगा। संजय राउत ने उस रिपोर्ट पर भी कहा जिसमें कहा गया था कि शिवसेना अपने विधायकों को रिजॉर्ट में शिफ्ट करने जा रही है। इस पर संजय राउत ने कहा कि हमें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे विधायक पार्टी के लिए प्रतिबद्ध हैं। जो ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं, उन्हें अपने विधायकों की चिंता करने की जरूरत है। संजय राउत ने कहा कि मोहन भागवत और उद्धव ठाकरे के बीच अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है।
इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा था कि उनके पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। राउत ने संवाददाताओं से कहा कि यदि भाजपा नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी से बृहस्पतिवार को मिलते हैं, तो उनकी पार्टी इस कदम से सहमत है।
उन्होंने कहा था कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने भी उनसे मुलाकात की। और यदि भाजपा नेता राज्यपाल से मिलते हैं (सरकार गठन का दावा पेश करने के लिये) तो उन्हें सरकार बनाना चाहिए क्योंकि वह (भाजपा) सबसे बड़ी पार्टी है।