चित्तूर में एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक चित्तूर जिले के बंगारुपलम में एक गाड़ी डिवाइडर और अन्य वाहनों से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।