देश में हाई अलर्ट, अलीगढ़ में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक

नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने ऐतिहासिक फैसले में मान लिया कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर का मंदिर रहेगा और मुस्लिमों के लिए दूसरी जगह पांच एकड़ का जमीन देने को आदेश दे दिया जाएगा। कोर्ट ने कहा है कि विवादित भूमि पर मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ट्रस्ट बनाए, 3 महीने की भीतर इसका नियम बनाए।
अलीगढ़ जिले में अगले 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में अगले 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। डीएम ने चंद्र भूषण सिंह ने बताया ने जिले में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज मध्य रात्रि से शनिवार मध्य रात्रि तक बंद रहेंगी। डीएम ने जानकारी दी, ‘जिले में हर जगह पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। आरपीएल (रैपिड ऐक्शन फोर्स) की एक कंपी भी यहां मौजूद है, हमने सरकार से एक और अतिरिक्त कंपनी की मांग की है। हम सभी अलर्ट हैं।
मुंबई समेत देश के कई शहरों में पुलिस कर्मी रात से नाकों पर तैनात
मुंबई समेत देश के कई शहरों में पुलिस कर्मी रात से नाकों पर तैनात थे और वह वाहनों की जांत करते दिखाई दिए। मुंबई पुलिस के जनसंचार अधिकारी (PRO) अशोक प्रणय ने बताया, ‘हम इस स्थिति पर गंभीरता से नजर गढ़ाए हुए हैं। हम स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए मुंबई पुलिस के 40 हजारों जवानों का इस्तेमाल करेंगे। हमारे पास RCP, सुरक्षा-व्यवस्था बल और एसआरपीएफ, आरएएफ के रूप में विशेष बल भी है, जिसे हम अपनी प्लानिंग के आधार पर संवेदनशील इलाकों में तैनात करेंगे।
यूपी में स्कूल-कॉलेज बंद, धारा 144 लागू
यूपी सरकार ने अयोध्या फैसले के मद्देनजर पूरे राज्य में स्कूल-कॉलेज 11 नवंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार रात करीब 9 बजे अपनी वेबसाइट पर यह उल्लेख किया कि चीफ जस्टिस रंज गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय बेंच शनिवार को ‘राम मंदिर-बाबरी मस्जिद’ जमीन विवाद सुबह 10.30 बजे अपना फैसला सुनाएगी। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी का दिन होता है लेकिन यह ऐतिहासिक फैसला बेंच शनिवार को ही सुनाएगी।
इस विवादित क्षेत्र में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस कर दी गई थी, जिसके बाद देश में कई जगह सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे। ऐसे में इस बार इस मसले पर फैसले से पहले प्रशासन इस बार पहले से ही चौकस हो गया है। मंदिर नगरी अयोध्या में कई स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और इस समय अयोध्या का पूरा इलाका एक किले में तब्दील है, जहां भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। अयोध्य में पीएसी और अर्धसैनिक बलों की 60 कंपनियां (प्रत्येक कंपनी में 90-125 जवान) तैनात की गई हैं। परिस्थितियों पर काबू रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी द्वारा भी इलाके की निगरानी की जा रही है।