समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए बोले रक्षामंत्री सिंह – अब आवश्यकता है

नई दिल्ली
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए कहा कि इसकी अब आवश्यकता है। आपको बताते जाए कि भाजपा नेता और समर्थक अब समान नागरिक संहिता की बात भी करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर फैसले के बाद ही कई लोग अब समान नागरिक संहिता की बारी जैसी बातें करते दिखाई दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद पर आए निर्णय के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समान नागरिक संहिता को लागू करने का समय बताया और कहा कि इसकी अब आवश्यकता है।
पत्रकारों ने जब राजनाथ सिंह ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अब कॉमन सिविल कोड का भी वक्त आ गया है। बीजेपी जो कहती है वही करती है। कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। दिल्ली हाई कोर्ट में यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस सी. हरिशंकर इस मामले की 15 नवंबर को सुनवाई करेंगे।