हिलेरी डफ ने गुप्त विवाह की खबर का किया खंडन

लॉस एंजेलिस:
तमाम अटकलों के बीच अभिनेत्री हिलेरी डफ ने अपने गुप्त तरीके से मैथ्यू कोमा से शादी करने की खबर का खंडन कर दिया है। बीते महीने कोमा द्वारा इंस्टाग्राम पर हिलेरी को पत्नी कहने पर इस जोड़े की शादी की खबर सुर्खियों में थी। हालांकि हिलेरी ने कोमा के साथ अपने रिश्ते के बारे में साफ कर दिया है।
अभिनेत्री ने बताया, नहीं, हमने गुप्त तरीके से शादी नहीं की है। जैसा कि आप जानते हैं कि कई बार ऐसी छोटी चीजें बाहर आ ही जाती हैं। डफ और कोमा ने मई में सगाई थी और फिलहाल वो शादी को लेकर अभी कोई योजना नहीं बना रहे हैं।