फिल्म ‘बाला’ ने मेरी योग्यताओं का परीक्षण किया है: यामी गौतम

मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बाला’ में एक टिक टॉक स्टार के रूप में निभाए गए उनके किरदार के लिए सराहना मिली है। यामी ने कहा, “इसके लिए मुझे सालों लगे और इसे कहने की वजह यह है कि एक कलाकार के तौर पर हमें हमेशा ऐसे किरदारों को निभाने की ललक रहती है जो परिपूर्ण हो। मैं कई उतार-चढ़ावों में से होकर गुजरी हूं, मुझे अपने निभाए गए हर किरदार बेहद पसंद हैं, लेकिन परी (‘बाला’ में यामी का किरदार) की दुनिया में मैं इस कदर डूब चुकी थी कि मुझे वाकई में आश्चर्य होता है।
यामी ने कहा, कुछ किरदार और बेहतर काम करने के लिए आपको प्रेरित करते हैं, आपकी योग्यताओं को परखते हैं और आपसे आपका सर्वश्रेष्ठ दिलाते हैं और परी मेरे लिए कुछ ऐसा ही है। दर्शकों का इस तरह से प्यार मिलना वाकई में भावुक कर देने वाला है और इसके लिए मैं आभारी हूं। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है जो समय से पहले गंजेपन का शिकार हो जाता है।