13 साल तक फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला मेरा था : शिल्पा शेट्टी

13 साल तक फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला मेरा था : शिल्पा शेट्टी
Spread the love

मुंबई:

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना है कि 13 साल तक फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला उनका खुद का था और ऐसा उन्होंने सोच-समझकर ही किया था। शिल्पा शब्बीर खान की एक्शन फिल्म ‘निकम्मा’ से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। शिल्पा ने कहा, मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा पहले भी रही हूं और अभी भी कहीं न कहीं मैं इसका हिस्सा बनी रही हूं। जब आप लाइमलाइट में नहीं रहते हैं तो आप इस चीज को मिस करते हैं, आपको लगने लगता है कि आप फेम से दूर होते जा रहे हैं, लोग आपको भूलते जा रहे हैं। मैंने इसे कभी मिस नहीं किया, क्योंकि मैं तभी भी टेलीविजन में काम कर रही थी। ब्रेक लेने का निर्णय मेरा खुद का और यह सोचा-समझा था।

साल 2007 में आई फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘अपने’ में शिल्पा आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आई थीं। एक्टिंग में अपने अब तक के सफर को पीछे मुड़कर देखते हुए शिल्पा कहती हैं, “एक्टर बनना किस्मत में था। 15 साल की थी तब एक इवेंट में गई हुई थी वहां एक आदमी ने मुझे देखा और मुझे अपनी तस्वीरें खिंचवाने को कहा। अगले दिन, एक शो के सेट पर उन तस्वीरों को बांट दिया गया और तब मुझे काम मिलना शुरू हुआ। शिल्पा ने ‘लव, लाफ, लाइव शो’ के एक एपिसोड में अपने करियर और अपनी निजी जिंदगी का खुलासा किया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!