शादी के कपड़े किराए में लेने की कोशिश करें : रिया कपूर

मुंबई:
सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने हाल ही में एक फैशन ब्रांड के लिए किराए में लिए जाने वाले शादी के परिधानों को तैयार किया। रिया ने शादी के लिए परिधानों को किराए में लेने का सुझाव दिया। रिया ने बताया, मैं किराए में लेने का सुझाव देती हूं, अगर पूरा का पूरा परिधान नहीं, तो इसके कुछ हिस्से ही सही, ताकि कुछ खास बनाया जा सके। मैं जानती हूं कि विदेशों में दुल्हनें हमेशा पुराने गाऊन को किराए पर लेती हैं और उन्हीं का इस्तेमाल करती हैं।
फैशन डिजाइनरों से उधार लेना भी कुछ ऐसा ही है जैसा कि हम स्टाइलिस्ट करते हैं। स्टेज3 एक फैशन ब्रांड है जो किराए पर कपड़े देती है और रिया ने इसी ब्रांड के लिए अपने आकर्षक कलेक्शन को तैयार किया है। शादी के इस सीजन के लिए स्टेज3 में भारत के जाने-माने डिजानर्स द्वारा तैयार किए हुए 45 परिधान हैं। इन फैशन डिजाइनर्स में अबू संदीप, अर्पिता मेहता, जयंती रेड्डी, अनुश्री रेड्डी और रॉ मैंगो हैं।