लिंगा गांव में एक खेत पर पांच वर्षीय एक बच्ची का शव मिला

लिंगा गांव में एक खेत पर पांच वर्षीय एक बच्ची का शव मिला
Spread the love

नागपुर

महाराष्ट्र में नागपुर जिले के लिंगा गांव में रविवार को एक खेत पर पांच वर्षीय एक बच्ची का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। बच्ची छह दिसंबर की दोपहर से लापता थी। कलमेश्वर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, लड़की का शव खेत पर रविवार की दोपहर मिला जहां वह अपने माता-पिता के साथ रहती थी। उसके सिर में गंभीर चोट का निशान था।

उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया लगता है कि किसी ने लड़की के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या की है। अधिकारी ने बताया कि मौत की सही वजह जानने और यह पता करने के लिए कि बच्ची का यौन उत्पीड़न हुआ था या नहीं, पुलिस शव परीक्षण रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची के माता-पिता खेत के एक तरफ रहते थे जबकि उसकी दादी खेत के दूसरी तरफ रहती थीं। बच्ची के माता-पिता मजदूर हैं। अधिकारी ने कहा, बच्ची शुक्रवार की शाम से लापता थी। पहले उसके अभिभावक ने सोचा कि वह अपनी दादी के घर गयी होगी। हालांकि बच्ची का पता नहीं चलने पर उन्होंने शनिवार की दोपहर को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!