महिला पत्रकारों ने की प्रेस क्लब के सचिव को हटाने की मांग, निकाला मार्च

तिरुवनंतपुरम
महिला पत्रकारों ने प्रेस क्लब के सचिव एम. राधाकृष्णन को हटाने की मांग को लेकर सचिवालय से लेकर तिरुवनंतपुरम प्रेस क्लब तक सोमवार को मार्च निकाला। राधाकृष्णन को एक महिला सहकर्मी की कथित ‘मोरल पुलिसिंग’ करने के आरोप में पांच दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कथित रूप से महिला पत्रकार और उसके पुरुष मित्र की पिटाई कर दी थी। वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। मार्च निकाल रहे पत्रकारों में कुछ पुरूष भी शामिल थे। वे लोग नारे लगा रहे थे और हाथों में तख्तियां पकड़े हुए थे।
नेटवर्क ऑफ वूमन इन मीडिया, केरल की सदस्य पत्रकारों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्य महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कर राधाकृष्णन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एक महिला पत्रकार ने पुलिस को दी गयी शिकायत में कहा है कि 30 नवंबर को उनका पुरूष मित्र उनके घर आया था। मित्र के घर से बाहर जाते ही राधाकृष्णन कुछ अन्य लोगों के साथ जबरन घर में घुस आए और उसकी पिटाई कर दी। उन्होंने पत्रकार के पुरुष मित्र को जबरन वहां बुलाया और सवाल करने लगे की वह इतनी देर रात उसके घर क्यों आया है। पुलिस ने राधाकृष्णन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। केरल महिला आयोग ने भी उनके और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।