पीएम मोदी ने शरद पवार को दी जन्म दिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार को उनके 79वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की। मोदी ने ट्वीट किया, श्री शरद पवार जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। पवार का जन्म 1940 में महाराष्ट्र के बारामती में हुआ था। उनकी पार्टी राकांपा ने हाल ही में शिवसेना और कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाई है। शिवसेना इससे पहले भाजपा की गठबंधन सहयोगी रही थी।