स्विट्जरलैंड के पहाड़ों पर बचकानी हरकतें करती दिखीं कृति सेनन

‘पानीपत’ की पार्वती बाई यानी कृति सेनन इन दिनों काफी खुश हैं, और हों भी क्यों ना उनकी फिल्म पर्दे पर इतना अच्छा परफॉर्म जो कर रही है। कृति सेनन के फिल्मी करियर को अभी ज्यादा लंबा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन इतने कम वक्त में उन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों को अपना फैन बना लिया है। हाल ही में कृति की फिल्म ‘पानीपत’ बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई जिसे दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में कृति के सात अर्जुन कपूर और संजय दत्त भी लीड रोल में हैं। फिल्म की सक्सेस से खुश कृति अब छुट्टियों पर निकल गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो स्विटजरलैंड में मस्ती करती दिख रही हैं।
पानीपत के अलावा कृति कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में भी नजर आई हैं हालांकि इस फिल्म में उनका गेस्ट अपियरेंस है। कार्तिक और कृति इसी साल ‘लुकाछुपी’ में भी लीड पेयर के रूप में नज़र आ चुके हैं, जो बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थी। हालांकि ‘पानीपत’ में अर्जुन कपूर और संजय दत्त के साथ उन्होंने पहली बार काम किया है। कृति इससे पहले अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल 4’ में नज़र आ चुकी हैं, जिसमें उन्होंने फीमेल लीड रोल निभाया था। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 200 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कृति इस साल तीन फिल्मों में नजर आईं और तीनों ही फिल्में पर्दे पर हिट रही हैं।