पाक : सड़क दुर्घटना से बस में लगी आग, 15 यात्रियों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से अगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। एक बस में आग लगने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई यात्रियों ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। ईरानी तेल की तस्करी कर ले जा रही एक वैन के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और झोब जिले के कान मेहतरजई इलाके में विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गया। टक्कर लगते ही बस आग की लपटों में घिर गई। इस हादसे में बस में सवार लोग झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यात्रियों में से कुछ ने कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बस ड्राइवर सहित 14 लोगों को लेकर डेरा गाजी खान जिले से क्वेटा जा रही थी, जबकि वैन में दो लोग सवार थे। वैन चालक और तस्करी के तेल के बारे में जांच चल रही थी।