रिकी पोंटिंग ने बनाई दशक की बैस्ट टेस्ट टीम

रिकी पोंटिंग ने बनाई दशक की बैस्ट टेस्ट टीम
Spread the love

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को दशक की ऑल स्टार टेस्ट टीम का कप्तान चुना। उनकी इस टीम में इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी शामिल हैं। पोंटिंग की पिछले 10 साल के प्रदर्शन पर आधार पर तैयार की गई टीम में कोहली के अलावा कोई अन्य भारतीय शामिल नहीं है। कोहली अभी आईसीसी टेस्ट और वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।
इंगलैंड के जिन खिलाडिय़ों को पोंटिंग की टीम में जगह मिली है उनमें आलराउंडर बेन स्टोक्स, सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक तथा तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन शामिल हैं। आस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों में उन्होंने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर तथा स्पिनर नाथन लियोन को अपनी टीम में रखा है।
पोंटिंग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि हर कोई दशक की अपनी टीम चुन रहा है तो मैंने सोचा कि मुझे भी इस खेल में शामिल होना चाहिए। कोहली अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं तथा केवल सचिन तेंदुलकर (100) और पोंटिंग (71) से पीछे हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट ने भी कोहली को दशक की अपनी टेस्ट एकादश का कप्तान चुना था।

पोंटिंग की टेस्ट टीम :-

डेविड वार्नर
एलिस्टेयर कुक
केन विलियमसन
स्टीव स्मिथ
विराट कोहली (कप्तान)
कुमार संगकारा (विकेटकीपर)
बेन स्टोक्स
डेल स्टेन
नाथन लियोन
स्टुअर्ट ब्रॉड
जेम्स एंडरसन

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!