J&K : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को एक मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। जम्मू-कश्मीर के अवंतिपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड में एक स्थानीय आतंकवादी को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि ये आंतकी एक सप्ताह पहले ही आतंकी संगठन से जुड़ा था। सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को चूरसू में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पूरे इलाकों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया था। 6 जनवरी को जम्मू के साम्बा जिले में बीएसएफ ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए एक पार्सल में छिपाये गए आईईडी को निष्क्रिय कर दिया था। यह पहला मौका है जब सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए पार्सल में आईईडी का इस्तेमाल किया गया है। सूत्रों की माने तो जम्मू के सीमावर्ती जिले साम्बा में तैनात बीएसएफ की बटालियन के पास रविवार शाम एक पार्सल पहुंचा, यह पार्सल इस बटालियन में तैनात एक अफसर के नाम था।