ऑस्ट्रेलिया : आग के बाद चक्रवाती तूफान ‘ब्लेक’ का संकट, अलर्ट जारी

ऑस्ट्रेलिया : आग के बाद चक्रवाती तूफान ‘ब्लेक’ का संकट, अलर्ट जारी
Spread the love

आग से झुलस रहे ऑस्ट्रेलिया के एक अन्य प्रांत पर नई मुसीबत ने दस्तक दे दी है। मौसम वैज्ञानिकों ने ऑस्ट्रेलिया के उत्तर पश्चिमी तट पर तूफान ‘ब्लेक’ का पूर्वानुमान जताया है। संभावना है कि इस तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 125 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी। यह विनाशकारी तूफान टाउन ऑफ ब्रूम के लिए बेहद खतरनाक साबित होगी। यह साइक्लोन कैटेगरी 1 के तहत रखा गया है। उष्णकटिबंधीय तूफान ‘ब्लेक’ 75 किलोमीटर (47) प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवाओं के साथ श्रेणी एक का तूफान बन गया है। आशंका है कि मंगलवार सुबह तक यह तूफान और मजबूत हो जाएगा। यह ऐसे इलाके से गुजरेगा जहां 14,000 लोग रहते हैं। इसके अलावा तूफान के साथ भारी बारिश और बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं। मौसम विज्ञान ब्यूरो ने निवासियों को चक्रवाती मौसम के लिए तैयार रहने का अलर्ट जारी किया है। विभाग वे प्राथमिक चिकित्सा किट, मशाल, पोर्टेबल रेडियो, अतिरिक्त बैटरी, भोजन और पानी सहित एक आपातकालीन किट का बंदोबस्त करने की चेतावनी दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तूफान का बुशफायर आग पर कोई असर नहीं होगा। बता दें कि बुशफायर की इस आग में अब तक लाखों जंगली जानवर झुलस गए हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!