‘विटारा ब्रेजा’ की बाजार में धूम, देश में सबसे तेज बिकने वाली SUV कार

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी कार ‘विटारा ब्रेजा’ की डिमांड लगातार बढ़ रही है। मारुति सुजुकी ने कहा कि उसकी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार ‘विटारा ब्रेजा’ ने चार साल के भीतर पांच लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इसे साल 2016 में वाहन एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। मारुति सुजुकी के विपणन एवं बिक्री विभाग के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने बयान में कहा कि मारुति सुजुकी में सुजुकी की प्रौद्योगिकी का उपयोग करके तैयार की गई विटारा ब्रेजा ने भारतीय ग्राहकों के दिल में अलग जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की दिलचस्पी हमारी कॉम्पैक्ट एसयूवी में बढ़ रही है। सिर्फ 47 महीनों में पांच लाख गाड़ियों की बिक्री इसका सबूत है। कंपनी का दावा है कि विटारा ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी में सबसे तेजी से पांच लाख के आंकड़े को पार किया है। मारुति विटारा ब्रेजा में 1.3 लीटर का टर्बोचार्ज्ड 4 सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 89 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।