प्रतापगढ़ : जिन्दा आदमी को जारी किया मृत्यु प्रमाण पत्र

प्रतापगढ़ : जिन्दा आदमी को जारी किया मृत्यु प्रमाण पत्र
Spread the love

प्रतापगढ़।

जनपद के कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया पैसो के खेल पँर य लेंन देन के दम पर लेखपाल ने किया पूर्व संग्राम इन का मृत्यु प्रमाण पत्र 1 वर्ष पहले का बनवा लिया गया उधर दूसरे भाई ने भी मृत्यु प्रमाण पत्र लेखपाल राम प्रशाद पैसे के दम कुछ भी करवा सकते हो चाहे जिन्दा को मुर्दा को जिन्दा करवा लो भैया ये सब पैसो का खेल है इसी तरह बनवाया गया प्रमाण पत्र बाद में जमीन आदी फर्जी प्रमाण पत्र लगने की जानकारी हुई तो इसकी शिकायत पीड़ित ने एसडीएम से की कुंडा कस्बे के फरेदूु पुर मोहल्ला निवासी रामअवतार पुत्र पितई तहसील में फोर्थ क्लास के चपरासी थे उनकी मौत 1991 में हो गई थी उधर उनके बेटे श्याम सुंदर ने 1990 का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया आरोप है। कि इस मृत्यु प्रमाण पत्र में वही भी वारिश बन गए इसकी जानकारी राम अवतार के नाती राकेश कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव को हुई तो उसने इसकी सही जानकारी देते हुए एसडीएम से शिकायत की है उसने कहा है कि जिलाधिकारी कार्यालय में 1991 का प्रमाण पत्र संलग्न है उनकी मौत के बाद उनकी पेंशन बंद हो गई थी इसका भी रिकॉर्ड तहसील से देखा जा सकता है।अभी तक मामले की जांच चल रही है। इस कृत्य के लिए जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच में देख रहे है कि गलती किसकी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!