चुनाव संपन्न होने से ठीक पहले केजरीवाल से मिले अखिलेश यादव

लखनऊ।
राजधानी दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों पर मतदान आज सुबह 8 बजे से जारी है। सभी पार्टियां जीत के लिए उत्सुक हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज नेताओं ने मतदान कर लोगों से भी वोटिंग की अपील की है। मतदान संपन्न होने से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सबको चैंका दिया है। अखिलेश यादव ने फोटो शेयर कर ट्वीट किया है कि ‘दिल्ली के अभूतपूर्व कल्याण और विकास की निरंतरता की शुभकामनाएं।’’