इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए द.अफ्रीकी टीम का एलान

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए द.अफ्रीकी टीम का एलान
Spread the love

लंदन

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी की टीम का एलान हो गया है। इस टीम में तकरीबन एक साल के बाद दिग्गज गेंदबाज ‘स्टेनगन’ डेल स्टेन की वापसी हुई है। वहीं, टीम की कमान क्विंटन डिकॉक को सौंपी गई है। नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस अभी भी टीम से बाहर हैं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 12 फरवरी तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मुकाबला ईस्ट लंदन में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 14 और 16 फरवरी को खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीकी दौर पर इंग्लैंड टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की, जबकि तीन मैचों की वन-डे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने मेहमान टीम को पहले वन-डे में सात विकेट से शिकस्त दी। वहीं, दोनों टीमों के बीच दूसरा वन-डे का बारिश की वजह से कोई नतीजा नहीं निकला, जबकि तीसरा और निर्णायक मुकाबला नौ फरवरी को खेला जाएगा। बता दें कि स्टेन ने अपना आखिरी टी-20 श्रीलंका के खिलाफ साल 2019 में खेला था। तब से वह टी-20 टीम से बाहर हैं।

दक्षिण अफ्रीकी टी-20 टीम :-

क्विंटन डिकॉक (कप्तान और विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, तेंबा बवूमा, रासी वैन डरदुसें, डेविड मिलर, पीट वैन बिल्जोन, ड्वाइन प्रेटोरियस, एंडी फेहलुकवायो, जोन-जोन स्मूट्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, लुंगी नगिडी, सिसंडा मगला, बिजोर्न फोर्टिन, डेल स्टेन और हेनरिक क्लासेन।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!