NIA ने कांग्रेस के पूर्व विधायक जीएम सरुरी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा

श्रीनगर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआइए ने केंद्र शासित जम्मू कश्मीर राज्य में आतंकियों और राजनीतिकों के बीच कथित गठजोड़ का पता लगाने की अपनी कवायद के तहत सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक जीएम सरुरी को पूछताछ के लिए एक नोटिस भेजा है। पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के करीबियों में शामिल जीएम सरुरी के भाई सैय्यदुल्ला सरुरी के खिलाफ आतंकियों को शरण देने और परिहार बंधुओं की हत्या के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर रखा है।
जीएम सरुरी का नाम अगस्त 2013 में किश्तवाड़ में हुई सांप्रदायिक हिंसा को उकसाने वाले लोगों में भी लिया जाता है। संबधित सूत्रों ने बताया कि किश्तवाड में बीते दो सालों के दौरान हुई विभिन्न आतंकी वारदातों और टेरर फंडिंग से जड़े मामले की जांच के सिलसिले में ही एनआईए ने कांग्रेेस नेता को तलब किया है।