सिविल अस्पताल गुरदासपुर का डाक्टर 20 हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार

गुरदासपुर
कई विवादों में चर्चित सिविल अस्पताल गुरदासपुर के डा. मंजीत सिंह बब्बर को विजीलैंस विभाग ने एक एम.एल.आर. (मैडीकललीगल रिपोर्ट) काटने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजीलैंस विभाग की डी.एस.पी. कमलजीत कौर ने बताया कि एक व्यक्ति अमरीक सिंह निवासी गांव भिट्टेवड ने लड़ाई संबंधी अस्पताल में दाखिल घायल की मैडीकल रिपोर्ट लेनी थी, जिसके लिए डा. मंजीत सिंह बब्बर 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था, जबकि सौदा 20 हजार रुपए में तय हुआ। अमरीक सिंह ने इसकी सूचना विजीलैंस विभाग को दी।
डी.एस.पी. ने बताया कि इस संबंधी हमने आज शिकायतकत्र्ता को 20 हजार रुपए के निशान लगे नोट देकर डा. बब्बर को देने के लिए भेजा। जैसे ही अमरीक सिंह ने डाक्टर को पैसे दिए तो मेरे साथ गए सब-इंस्पैक्टर पलविन्द्र सिंह, सहायक सब-इंस्पैक्टर खुशहाल सिंह आदि ने डाक्टर को काबू कर सरकारी गवाहों के सामने उससे 20 हजार रुपए बरामद किए। इस संबंध में विजीलैंस विभाग अमृतसर में डा. मंजीत सिंह बब्बर के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।