प. बंगाल : बजट से पहले सीएम ममता ने की कैबिनेट बैठक

प. बंगाल : बजट से पहले सीएम ममता ने की कैबिनेट बैठक
Spread the love

कोलकाता

सात फरवरी से बंगाल विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है, आज 10 फरवरी को विधानसभा में बंगाल का बजट वित्त मंत्री अमित मित्रा पेश करेंगे। अमित मित्रा का यह 10वां बजट होगा। 2013 में टीएमसी के सत्‍ता मेंं आने के बाद अमित मित्रा ने पहली बार राज्‍य का बजट पेश किया था। पश्चिम बंगाल के बजट से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कैबिनेट की बैठक की है। बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्णकालिक बजट आज पेश होगा क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सोमवार को विधानसभा में वित्त मंत्री अमित मित्रा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बंगाल का बजट पेश करेंगे। उल्लेखनीय है कि आगामी महीने राज्य में नगर निकाय चुनाव होने हैं जबकि अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में लोकलुभावन बजट की उम्मीद की जा रही है।

राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में बजट सत्र के अलावा कई अन्य अहम निर्णय लिए गए हैं। तय किया गया है कि परिवहन विभाग के अतिरिक्त नगर विकास विभाग कोलकाता नगर निगम, दुर्गापुर नगर निगम में तकरीबन 400 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके अतिरिक्त शिक्षकों के गृह जिले में तबादले को लेकर सरकारी निर्णय को भी मंत्रीमंडल की मंजूरी दी गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरस्वती पूजा के दिन घोषणा की थी कि अब सरकारी शिक्षक अपने गृह जिले में नियुक्ति पा सकते हैं।

तृणमूल प्रमुख व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार से एक बार फिर जिला दौरे पर निकलेंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा में वित्त मंत्री अमित मित्रा की ओर से बजट पेश किए जाने के बाद बांकुड़ा के लिए रवाना हो जाएंगी। बांकुड़ा के बाद वे पश्चिम बर्धमान जाएंगी। इस क्रम में वे प्रशासनिक समीक्षा बैठक तथा बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेंगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!