गगनयान मिशन के चारों एयरफोर्स पायलटों की रूस में ट्रेनिंग शुरू

गगनयान मिशन के चारों एयरफोर्स पायलटों की रूस में ट्रेनिंग शुरू
Spread the love

बेंगलुरु

गगनयान मिशन के लिए चुने गए चारों एयरफोर्स पायलटों ने रूस में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। ये चारों शुक्रवार को रूस के लिए रवाना हुए थे। इन चारों का प्रशिक्षण रूस के गैगरिन रिसर्च ऐंड टेस्‍ट कॉस्‍मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर (जीसीटीसी) में होना है। इन चारों को स्‍क्रीनिंग के जरिए चुना गया था।
सोमवार को रूस की एजेंसी ग्‍लावकॉसमॉस ने जारी एक बयान में कहा, ‘जीसीटीसी ने भारतीयों का ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर दिया है। ऐसा ग्‍लावकॉसमॉस और इसरो के ह्यूमन स्‍पेसफ्लाइट सेंटर के बीच हुए अनुबंद के तहत किया जा रहा है।

12 महीने के इस प्रशिक्षण कार्यकम में इन पायलटों को फिजिकल प्रैक्टिस के साथ बायोमेडिकल ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। ग्‍लावकॉसमॉस ने आगे बताया कि इन लोगों को रूसी स्‍पेसशिप सोयुज के सिस्‍टम को भी बारीकी से समझने का मौका दिया जाएगा। इसके अलाव इन्‍हें Il-76MDK एयरक्राफ्ट में भारहीनता (जीरो ग्रेविटी) का अभ्‍यास भी करना होगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!