सी.ए.ए. जैसे मुद्दों के खिलाफ जनता ने मत दिया : जाखड़

सी.ए.ए. जैसे मुद्दों के खिलाफ जनता ने मत दिया : जाखड़
Spread the love

जालंधर

पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने ध्रुवीकरण की राजनीति को रद्द कर दिया है, जिसे भाजपा भुनाने की कोशिशों में लगी हुई थी। वास्तव में पिछले लोकसभा चुनाव में मतदाता ध्रुवीकरण की राजनीति का शिकार हो गया था तथा उसने दोबारा भाजपा के पक्ष में मतदान कर दिया था परन्तु उसके बाद से जिन-जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए हैं, वहां-वहां भाजपा व उनके सहयोगी दलों को मुंह की खानी पड़ी है।

उन्होंने कहा कि मोदी व उनकी पार्टी के लिए दिल्ली के चुनावी नतीजे एक सबक हैं क्योंकि उन्होंने चुनाव में सी.ए.ए. जैसे मुद्दों पर जनता से मतों की मांग की थी परन्तु जनता ने देश की आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मतदान किया है।

यद्यपि कांग्रेस का प्रदर्शन भी दिल्ली में बेहद निराशाजनक रहा है तथा पार्टी नेतृत्व इस मामले पर गौर करेगा परन्तु दिल्ली के मतदाता ने जीतने वाली पार्टी के पक्ष में मतदान किया है ताकि मतों का विभाजन होने से उसका फायदा भाजपा को न मिले।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!