डायल 112 में कॉल कर मनचले करते है प्यार-मोहब्बत की बातें

रायपुर
छत्तीसगढ़ में किसी भी आपात परिस्थिति में मदद के लिए पुलिस विभाग ने ‘एक्के नंबर सब्बो बर’ स्लोगन के साथ डायल 112 हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। करीब डेढ़ साल पहले शुरू की गई इस सुविधा का लाभ अब तक हजारों लोगों ने लिया है। कई बार आपातकालीन स्थिति में लोगों की जान तक इस हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद बचाई गई है।
लेकिन, पुलिस की इस हेल्पलाइन का उपयोग छत्तीसगढ़ में मनचले भी खूब कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिस का हेल्पलाइन नंबर डॉयल 112 लोगों के लिए दिल्लगी करने का साधन बन गया है। डॉयल 112 पर कॉल करने पर यदि कोई महिला स्टाफ कॉल रीसिव करती है तो मनचले प्यार-मोहब्बत की बातें करने लगते हैं।
इतना ही नहीं यदि कोई पुरुष स्टाफ कॉल रीसिव करता है तो उनसे महिला स्टाफ से बात कराने को कहा जाता है। कई बार लफंगे कॉल कर स्टाफ के साथ गाली-गलौच भी करते हैं।