कोहनी की चोट के कारण द. अफ्रीका दौरे से बाहर हुए मैक्सवेल

मेलबर्न
आस्ट्रेलिया के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल कोहनी की चोट के कारण आईपीएल के शुरूआती सत्र से बाहर रह सकते हैं जिसकी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के आगामी वनडे दौरे से भी बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरा 21 फरवरी से शुरू होगा। मैक्सवेल की बायीं कोहनी का आपरेशन होगा। उनकी जगह टीम में डार्सी शार्ट को शामिल किया गया है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया का कहना है कि मैक्सवेल को पूरी तरह फिट होने में छह से आठ सप्ताह लगेंगे यानी वह आईपीएल के शुरूआती सत्र से भी बाहर हो सकते हैं।
मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब टीम में है। उन्होंने कहा, मुझे लग नहीं रहा था कि मैं इस चोट की वजह से फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकूंगा। यही वजह है कि मैने आपरेशन कराने का फैसला किया।’ मानसिक स्वास्थ्य कारणों से अक्टूबर में क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले मैक्सवेल को उसके बाद पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया था।