पुड्डुचेरी विधानसभा में NCR,NPR और CAA के खिलाफ प्रस्ताव पास

पुड्डुचेरी
पुड्डुचेरी विधानसभा ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ पेश प्रस्ताव को पास किया गया। इसमें और केंद्र सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग की गयी। इसके साथ ही इस कानून को न अपनाने वाला पहला केंद्र शासित राज्य बन गया है।
इससे पहले केरल और पश्चिम बंगाल की विधानसभा इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास कर चुकी है। विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने विपक्ष के बहिष्कार बीच सदन में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध का प्रस्ताव रखा।
इस दौरान विपक्ष ने ‘लोकतंत्र की हत्या’ और ‘संविधान प्रावधान के उल्लंघन’ जैसे नारे लगाने के साथ ही कार्यवाही का बर्हिगमन किया। विधानसभा अध्यक्ष वीपी सिवाकोलुंधु ने कहा कि प्रस्ताव को सर्वसम्मित से स्वीकार कर लिया गया है।