लालू हमारा चारा खा गया, कैप्टन खा गया काऊ सैस

लालू हमारा चारा खा गया, कैप्टन खा गया काऊ सैस
Spread the love

लुधियाना

पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में वसूले जाते काऊ सैस को लेकर राजनीति गर्मा गई है। भाजपाइयों ने इसको लेकर अनोखे ढंग से प्रदर्शन करते हुए गायों के गले में तख्तियां डालकर लिख दिया कि लालू हमारा चारा खा गया, कैप्टन अमरेन्द्र खा गया हमारा सैस। इस प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता कमल चेटली, युवा नेता हर्ष चेटली ने किया।

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता कमल चेटली ने कहा कि पंजाब ऐसा पहला राज्य है जहां काऊ सैस वसूला जा रहा है। अभी तक जनता से करोड़ों रुपए का काऊ सैस वसूला गया है परंतु प्रदेश में गाय अभी भी सड़क पर दर्दनाक जीवन जीने को मजबूर है। प्रदर्शन में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के राष्ट्रीय सचिव तरुण जैन, अमित डोगरा, अरुण ठाकुर, कृष्ण शर्मा, रोबिन शर्मा, सुमित शर्मा, सरवन अत्री, वरिन्द्र सिंह, अनिल कुमार, हरीश मेघराज, सुखविन्द्र नारंग, विक्रम मांडी, विकास बजाज, नवदीप बेदी, चेतन, जसपाल, वरिन्द्र व प्रिंस ने भाग लिया।

राज्य में 10 नगर निगमों और 156 नगरपालिकाओं के क्षेत्र में गाय रखने की अनुमति नहीं है। राज्य में मवेशियों के 850 फार्म हाऊस हैं, जिनमें गायों की संख्या 32 लाख के करीब है जोकि ग्रामीण क्षेत्रों में है। नर गौधन व जो गाय दूध देना बंद कर देती हैं उन्हें लोग सड़कों पर छोड़ देते हैं। इस समय राज्य की सड़कों पर करीब सवा लाख गाय बेसहारा घूम रही हैं।

फोर व्हीलर, टू व्हीलर, ऑयल टैंकर, बिजली बिल, विवाह के लिए बुक किए गए नॉन ए.सी. हाल, इंडियन मेड फोरन लीकर व पंजाब मेड लीकर पर सरकार द्वारा काऊ सैस लिया जा रहा है। एक आंकड़े के अनुसार प्रतिवर्ष 1 हजार लोग आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!