क्षेत्रीय आयुर्वेद त्वक रोग अनुसंधान संस्थान अहमदाबाद द्वारा आदिवासी स्वास्थ्य रक्षा अनुसंधान कार्यक्रम

क्षेत्रीय आयुर्वेद त्वक रोग अनुसंधान संस्थान अहमदाबाद द्वारा आदिवासी स्वास्थ्य रक्षा अनुसंधान कार्यक्रम
Spread the love

क्षेत्रीय आयुर्वेद त्वक रोग अनुसंधान संस्थान , अहमदाबाद , सीसीआरएएस आयुष मंत्रालय, भारत सरकार , द्वारा संचालित आदिवासी स्वास्थ्य रक्षा अनुसंधान कार्यक्रम माह अगस्त 2019 से दाहोद जिले के चयनित गांव का दौरा किया जा रहा है एवं आदिवासी लोगों के स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाया जा रहा है THCRP के वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता डॉ धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि इस कार्यक्रम में के अंतर्गत चयनित गांव जूनापानी ,साला पाड़ा, नसीरपुर ,काली तलाई , भिटोड़ी, भांभोरी, आदि गांवों में जाकर आदिवासी लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको आयुर्वेद औषधि का निशुल्क वितरण किया जा रहा है एवं जीवन शैली में आयुर्वेद की महत्वता को समझाया जा रहा है इसके साथ ही आदिवासी लोगों के जीवन शैली को भी समझने का प्रयास कर स्वस्थ वृत्त बताया जा रहा है यह कार्यक्रम अनुसंधान अधिकारी डॉ अनिल दामोदर आव्हाड के मार्गदर्शन में एवं सहायक प्रभारी डॉ किरण काले द्देशब्रतार के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है जो कि मार्च 2020 तक संचालित किया जाएगा

Rasik Vegada

Rasik Vegada

Right Click Disabled!