राष्ट्र सत्ता से नहीं, संस्कृति और संस्कारों से बना- PM मोदी

राष्ट्र सत्ता से नहीं, संस्कृति और संस्कारों से बना- PM मोदी
Spread the love

वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंच गए हैं। यहां पीएम ने जंगमबाड़ी मठ में दर्शन पूजन किया। इस दौरान मठ में उनका स्वागत किया गया। पूजा अर्चना के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा भी उनके साथ मौजूद रहे।

इसके बाद पीएम मोदी ने मंच से कन्नड़ भाषा में संबोधन की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि संस्कृति और संस्कृत की संगम स्थली में आप सभी के बीच आना, मेरा लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। मैं आपका अंभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि वीर शैव मठ में आकर खुश हूं। संतों से मिलने का मौका में कभी नहीं छोड़ता हूं।

उन्होंने कहा कि काशी की भूमि की अलग विशेषता है। बाबा विश्वनाथ के सानिध्य में, मां गंगा के आंचल में, संत वाणी का साक्षी बनने का अवसर बार-बार नहीं मिलता है। पीएम मोदी ने संबोधन में तेलुगु, कन्नड़, मराठी और हिन्दी का प्रयोग किया।
उन्होंने कहा कि वीरशैव परंपरा वो है, जिसमें वीर शब्द को आध्यात्म से परिभाषित किया गया है।

जो विरोध की भावना से ऊपर उठ गया है वहीं वीरशैव है। यही कारण है कि समाज को बैर, विरोध और विकारों से बाहर निकालने के लिए वीरशैव परंपरा का सदैव आग्रह रहा है। भारत में राष्ट्र का ये मतलब कभी नहीं रहा कि किसने कहां जीत हासिल की, किसकी कहां हार हुई। हमारे यहां राष्ट्र सत्ता से नहीं, संस्कृति और संस्कारों से सृजित हुआ है, यहां रहने वालों के सामर्थ्य से बना है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!