बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट में मिली युवती की लाश

बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट में मिली युवती की लाश
Spread the love

रायपुर

राजधानी रायपुर के बोरियाकला स्थित ब्लॉक 20 के दूसरे माले पर स्थित फ्लैट न.311 पर युवती की गली हुई लाश मिली। आपको बता दे कि पूरे इलाके में यह खबर सामने आते ही सनसनी फैल गयी। आज रविवार सुबह तकरीबन 11 बजे फ्लैट मालिक के घटना स्थल पर पहुँचने के बाद मामले का खुलासा हुआ। पड़ोसियों ने बताया कि उक्त फ्लैट में युवती किसी युवक के साथ रहती थी, इस वक्त युवक फरार बताया जा रहा है।

बदबू फ़ैलने की वजह से वहां निवासरत पड़ोसियों ने इसकी सूचना फ्लैट मालिक को दो थी, फ्लैट मालिक जब पहुँचा तो पाया कि फ्लैट में बाहर से ताला लगा था, उसे तोड़ने के पश्चात अंदर जाते ही उसके होश उड़ गए।

अंदर युवती की लाश सड़ी-गली पड़ी थी जिसके बाद तुरंत इस बात की सूचना सेजबहार थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गए है। अभी तक युवती की शिनाख्त नही हो पाई है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!