प्रशांत किशोर को ममता सरकार ने दी ‘जेड’ सुरक्षा

प्रशांत किशोर को ममता सरकार ने दी ‘जेड’ सुरक्षा
Spread the love

कोलकाता

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) को बंगाल सरकार ने ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है। पिछले साल ही तृणमूल कांग्रेस ने पीके को अपनी चुनावी रणनीति की जिम्मेदारी सौंपी है। तृणमूल से जुड़ने के बाद ममता सरकार की ओर से उन्हें जेड सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

राज्य के गृह विभाग के सूत्रों का कहना है कि चूंकि प्रशांत किशोर एक जाने-माने चुनावी रणनीतिकार हैं, ऐसे में वह विरोधियों के निशाने पर हो सकते हैं। इसीलिए उन्हें जेड सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों का भी कहना है कि प्रशांत किशोर को लेकर कई खुफिया इनपुट मिल रहे थे कि उनपर हमला हो सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

अधिकारियों के मुताबिक, प्रशांत किशोर अब जहां भी जाएंगे उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। बंगाल में भाजपा के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस चुनावी रणनीति के लिए प्रशांत किशोर की मदद ले रही है। इस साल अप्रैल-मई में राज्य में 107 नगरपालिकाओं सहित कोलकाता व हावड़ा नगर निगम में चुनाव है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!