बादल भी बरनाला परिवार से अलग हुए थे: परमिंद्र ढींडसा

बरनाला
पूर्व वित्त मंत्री परमिंद्र सिंह ढींडसा शिअद के कद्दावर नेता व मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन भोला सिंह विर्क के कार्यालय में पहुंचे व उनको अपने साथ चलने के लिए प्रेरित किया। जिस पर विर्क ने हामी भर दी है व अपने साथियों से बात करके यह जल्द ही हमारा साथ देंगे।
यहां वर्णनीय है कि यदि विर्क ढींडसा के साथ जाते हैं तो इससे अकाली दल को बड़ा नुक्सान होगा। ढींडसा ने कहा कि जब सुरजीत सिंह बरनाला शिअद के प्रधान थे तब बादल भी उनसे अलग हुए थे व लोगों ने बादल के हक में फतवा दिया था व अब हम बादल परिवार से अलग हुए हैं।
अब हम लोगों को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि 23 तारीख की रैली को बड़ा समर्थन मिला है। रैली में बादल परिवार की नीतियों से दुखी पंजाब भर से कई बड़े लीडर भी शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि एस.जी.पी.सी. की वोटें पड़े हुए 9 वर्ष बीत चुके हैं। सुखबीर बादल ने भी कहा था कि हम एस.जी.पी.सी. चुनावों के लिए तैयार हैं। यदि वह सचमुच ही इन चुनावों के लिए तैयार हैं तो उनको केन्द्र को लिखकर देना चाहिए कि एस.जी.पी.सी. के चुनाव करवाए जाएं।