विश्वभारती में अर्थशास्त्री प्रभात पटनायक का व्याख्यान रद्द

विश्वभारती में अर्थशास्त्री प्रभात पटनायक का व्याख्यान रद्द
Spread the love

कोलकाता

विश्वभारती विश्वविद्यालय ने मार्क्सवादी अर्थशास्त्री और राजनीतिक टिप्पणीकार प्रभात पटनायक के आगामी व्याख्यान को रद्द कर दिया है। विश्वविद्यालय के एक सूत्र ने बताया कि पटनायक 12 मार्च को देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति पर केंद्रीय विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा किए जा रहे आयोजन ‘अशोक रूद्र स्मृति व्याख्यान’ को संबोधित करने वाले थे।

सूत्र ने बताया, कुलपति कार्यालय से हमें बताया गया है कि विश्वविद्यालय में मौजूदा हालात के कारण प्रोफेसर पटनायक के व्याख्यान को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि व्याख्यान के लिए धनराशि यूजीसी के विशेष सहायता बजट से आने वाली थी। पिछले महीने विश्वविद्यालय में संशोधित नागरिकता कानून पर प्रख्यात स्तंभकार भाजपा सांसद स्वप्न दासगुप्ता के व्याख्यान को एसएफआई और अन्य वामपंथी छात्र संगठनों ने बाधित किया था। प्रदर्शनकारियों ने कई घंटे तक दासगुप्ता को एक कमरे में रोक रखा था।

कुलपति विद्युत चक्रवर्ती और प्रवक्ता अनिर्वाण सरकार बयानों के लिए उपलब्ध नहीं थे। विश्वभारती में एसएफआई के नेता सोमनाथ साव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा शुरू किए गए केंद्रीय संस्थान में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अर्थशास्त्री के व्याख्यान को रद्द कर दिया गया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!