जिला प्रशासन साम्बा ने कोर्ट कंपलैक्स के पास 25 कनाल सरकारी जमीन से कब्जा छुड़ाया

साम्बा
यूटी. राज्य जम्मू-कश्मीर में सरकारी जमीनों पर अब कोई कब्जा नहीं कर पाएगा। प्रशासन द्घारा अब राज्य में लगातार सरकारी जमीनों को छुड़वाने के काम किए जा रहे है। प्रशासन लगातार सैकड़ों कनाल जमीनें छुडवा रही है। जिला साम्बा के कोर्ट काम्पलैक्स के पास सड़क किनारे सरकारी जमीनों पर मकान बनाकर बैठे लोगों पर कार्रवाई करके उन्हें हटाया गया है।
डिप्टी कमिश्नर साम्बा रोहित खजूरिया और एस.एस.पी. साम्बा शक्ति पाठक की देखरेख में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने वहां पर जे.सी.बी. मशीने लगाई और एक घण्टे के भीतर ही सारे अवैध कब्जे को हटा दिए। हालांकि वहां पर रहने वाले लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी और सरकारी जमीन को पूरी तरह से खाली करवा दिया।
प्रशासन ने अपने अभियान के दौरान लगभग 25 कनाल जमीन को खाली करवाया जो कि कोर्ट की तरफ जाने वाली सड़क के बिल्कुल पास थी और उसकी कीमत लाखों रूपए में थी। गौरतलब है कि एक दिन पहले प्रशासन ने ठंडी खुई के पास 52 कनाल सरकारी जमीन को मुक्त किया था और अब इस जगह पर अभियान चलाया।