मिडिलसेक्स टीम के बॉलिंग कोच बने मस्कारेन्हास

मिडिलसेक्स टीम के बॉलिंग कोच बने मस्कारेन्हास
Spread the love

लंदन

इंगलैंड के पूर्व ऑलराऊंडर दिमित्री मस्कारेन्हास ने एक बार फिर से मिडिलसेक्स टीम ज्वाइंन कर ली है। वह यहां बॉलिंग कोच विशेषज्ञ होंगे। रिज्वाइंनिंग के बाद उन्होंने कहा कि मुझे पिछले साल यहां काम करके बहुत अच्छा लगा था। उम्मीद है कि उसी प्रोसेस को हम आगे बढ़ाएंगे।

बता दें कि दिमित्री सबसे पहले तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने एक मैच के दौरान भारतीय ऑलराऊंउर युवराज सिंह की लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए थे। दिमित्री का कहना है- स्टुअर्ट लॉ और निक पोथाम जैसे अंततराष्ट्रीय कोचों के साथ काम करना अच्छा है। मैं इसके लिए उत्साहित हूं।

टीम पिछले सीजऩ से काफी मिलती-जुलती है और मुझे यकीन है कि हम फाइनल तक पहुंच सकते हैं। मैं जल्द से जल्द टीम के साथ जुडऩा चाहूंगा। ताकि वहीं, प्रोसेस आगे बढ़ाऊं जिसे हमने पिछले साल छोड़ा था। बता दें कि दिमित्री ने महज 20 वनडे और 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खूब नाम कमा चुके हैं। 195 मैचों में 6495 रनों के अलावा उनके नाम पर 450 विकेट भी दर्ज हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच बीबीएल में हुरिकेन की ओर 2014 सीजन में खेला था।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!