तमिलनाडु सरकार ने उलेमाओ को लेकर की दो बड़ी घोषनाए

चेन्नई
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने ‘उलेमाओं’ को नया दोपहिया वाहन खरीदने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी देने और उनकी पेंशन 1500 रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने की घोषणा बुधवार को की।विधानसभा में पलानीस्वामी ने कहा कि अब तक पेश इमाम, मोतीनार, अरबी शिक्षक और मुजावर जैसे उलेमाओं को 1500 रुपये बतौर पेंशन दिए जाते थे।
उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में वक्फ संस्थानों में सेवाओं के बाद ये उलेमा सेवानिवृत्त हो गए।मेज की थपथपाहट के बीच पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘उलेमाओं की पेंशन 1500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये की जाएगी।’
’उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में 2814 वक्फ संस्थान हैं और इन संस्थानों में काम कर रहे उलेमाओं को नया दोपहिया वाहन खरीदने के लिए 25 हजार रुपये या वाहन की कीमत की आधी सब्सिडी दी जाएगी।उन्होंने कहा कि साथ ही यहां नया ‘हज हाउस’ बनाने के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी।