घर किराए पर लेने वालों के लिए सरकार जल्‍द जारी करेगी नई किराया नीति

घर किराए पर लेने वालों के लिए सरकार जल्‍द जारी करेगी नई किराया नीति
Spread the love

नई दिल्‍ली

आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि सरकार बहुत जल्द नई किराया नीति जारी करेगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आप देश में एक किराया नीति देखेंगे। किराया नीति से शहरी इलाकों में आवास की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। यह नीति देशभर में खाली पड़े लाखों मकानों को किराए पर देने के लिए प्रोत्साहित करेगी। पुरी ने कहा कि बहुत से लोग अपनी संपत्ति को किराए पर नहीं देना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यदि आपका कानूनी आधार कमजोर हुआ तो आप अपनी संपत्ति को वापस नहीं पा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि नई किराया नीति लोगों की इसी चिंता का समाधान करेगी। पुरी के पास आवास और शहरी विकास मंत्रालय के साथ-साथ नागर विमानन मंत्रालय का भी स्वतंत्र प्रभार है। उन्होंने कहा कि किराया नीति एक आदर्श मसौदे की तरह होगी, जिसमें राज्य अपनी इच्छा अनुसार बदलाव कर सकेंगे। इससे आवास बाजार में बड़ी संख्या में ऐसे मकान उपलब्ध होंगे, जो अभी तक उपयोग में नहीं है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!