प्रज्ञान ओझा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली
अपनी स्पिन गेंदबाजी से दिग्गज बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा चुके टीम इंडिया के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। महज 33 साल की उम्र में ओझा ने क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाया है। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी। ओझा ने ट्विटर पर एक तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, यह मेरे जीवन के अगले चरण में आगे बढ़ने का समय है। प्रत्येक व्यक्ति का प्यार और समर्थन हमेशा मेरे साथ रहेगा और मुझे हर समय प्रेरित करेगा। भारतीय टीम के लिए खेलना उनका बचपन का सपना था और उन्हें खुशी है कि वह ऐसा कर पाए और देश के फैंस का प्यार और इज्जत हासिल की। भुवनेश्वर में जन्मे प्रज्ञान ओझा ने टीम इंडिया के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले। उन्होंने टेस्ट में 113, वनडे में 21 और टी20 में 10 विकेट अपने नाम किए।