प्रज्ञान ओझा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

प्रज्ञान ओझा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
Spread the love

नई दिल्ली

अपनी स्पिन गेंदबाजी से दिग्गज बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा चुके टीम इंडिया के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। महज 33 साल की उम्र में ओझा ने क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाया है। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी। ओझा ने ट्विटर पर एक तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, यह मेरे जीवन के अगले चरण में आगे बढ़ने का समय है। प्रत्येक व्यक्ति का प्यार और समर्थन हमेशा मेरे साथ रहेगा और मुझे हर समय प्रेरित करेगा। भारतीय टीम के लिए खेलना उनका बचपन का सपना था और उन्हें खुशी है कि वह ऐसा कर पाए और देश के फैंस का प्यार और इज्जत हासिल की। भुवनेश्वर में जन्मे प्रज्ञान ओझा ने टीम इंडिया के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले। उन्होंने टेस्ट में 113, वनडे में 21 और टी20 में 10 विकेट अपने नाम किए।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!