वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी ने किया पाकिस्तानी नागरिकता के लिए आवेदन

त्रिनिदाद एंड टोबैगो
वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर डेरेन सैमी ने पाकिस्तान की नागरिकता के लिए आवेदन किया है। उनका यह आवेदन देश का राष्ट्रपति तक भी पहुंच गया है। डेरेन सैमी पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की टीम का नेतर्त्व करते हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में सैमी ने बड़ा रोल अदा किया है।
जब पीएसएल में भी कोई विदेशी खिलाड़ी खेलने को तैयार नहीं था तब सैमी ने इस लीग के दूसरे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए हामी भरी और पेशावर जाल्मी का नेतृत्व किया था और टीम को खिताब दिलाया था। पेशावर ज़ालमी के मालिक जावेद अफरीदी ने ही सैमी के आवेदन की प्रक्रिया शुरू की और उन्हें उम्मीद है जल्द ही उनका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।